मुंगावली- शुक्रवार को मुख्यमंत्री जब अथाईखेडा गांव पहुचें तो वहॉं प्रदेश भर से महिला बाल विकास विभाग में काम करने वाले ईसीसीई कर्मचारी उपस्थित थे एवं मुख्मंत्री से मिलना चाह रहे थे पर इनको मिलने नही दिया गया तो यह सभी कर्मचारी कार्यक्रम स्थल से उठकर हैलीपेड पर पहुचें एवं जमकर नारेबाजी की एवं कहा कि हमारी नौकरी हमको वापस दो। इसके अलावा इनका कहना था कि यदि नौकरी वापस नही दी गई तो आने वाले समय पर मुख्यमंत्री निवास पर आत्म हत्या करेगें।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने आये इन कर्मचारियों का कहना था कि हमने आवेदन करके नौकरी प्राप्त की ढेड साल तक विभाग को अपनी सेवायें दी पर अचानक बिना किसी नोटिस के हमको नौकरी से निकाल दिया गया। जिससे हमारे परिवार पर पहाड टूट गया है।
तपती धूप मे रोती बिलखती रहीं महिला कर्मचारी-
सीएम से मिलने पूरे प्रदेश से पहुंचे इन कर्मचारियों में काफी अधिक संख्या में महिला कर्मचारी थीं जो तहती धूप में हैलीपेड पर खडी रोती बिलखती रहीं वहीं इनके साथ इनके छोट- छोटे बच्चे भी उपस्थित थे जो कह रहे थे कि हमारी मां की नौकरी वापस देदो।
सीएम ने सुनी पीडा पर नही दिया जबाब-
हैलीपेड पर पहुचते ही सीएम को इन निकाले गये कर्मचारियों की नारेबाजी सुनाई दी जिसके चलते सीएम ने अपनी गाडी रूकवाकर इन परेशान महिलाओं एवं पुरूष कर्मचारियों से मिलें पर इन से कुछ कहने की स्थिति में दिखाई नही दिखें बस इनसे आवेदन लेकर वापस आ गये।