गुजरात के राजकोट में एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, ब्रेन हैमरेज की शिकार रिटायर्ड टीचर जयश्रीबेन नथवानी को उसके ही बेटे ने चौथी मंजिल से फेंक कर मार डाला.
दरअसल यह मामला पिछले साल सितंबर का है, तब पुलिस ने इसे आत्महत्या मान फाइल बंद कर दी थी. हालांकि पिछले दिनों पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी मिली, जिसके बाद पुलिस ने केस की जांच दोबारा शुरू करते हुए घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. कैमरे के कैद वीडियो में जयश्रीबेन को आखिरी बार उनका बेटा संदीप छत पर ले जाता दिखा, जबकि वापसी में वह अकेला था. इससे पुलिस का शक गहराया और उन्होंने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने संदीप पर दबाव डाला तो उसने अपनी मां को छत से फेंकने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक, संदीप ने उन्हें बताया कि ब्रेन हैमरेज की वजह से उसकी मां दो महीने से बिस्तर पर थी. अपनी लाचार मां की देखभाल और इलाज से वह परेशान हो चुका था. संदीप राजकोट स्थित बीके मेडिकल फार्मेसी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर हैं, वहीं उसकी मां भी एक रिटायर्ड टीचर थी.