मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) ने अपने पालतू कुत्तों (Pet dogs) की वजह से तलाक ले लिया था। जी हां, उन्होंने 2016 में बड़े धूमधाम से कनाडा की ली एल्टन (lee Alton) से शादी की थी। मध्यप्रदेश के भोपाल में शाही समारोह रखा था। कुछ साल तक दोनों हंसी खुशी साथ रहे भी, लेकिन फिर दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि शादी के तीन साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।

क्यों हुए अलग?
दरअसल, इस एक्टर को अपने कुत्तों से बहुत प्यार है। वह अपने कुत्तों को अपना परिवार मानता है। जब एक्टर की शादी हुई तब सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे ली एल्टन को एक्टर के कुत्तों से परेशानी होने लगी। उन्हें कुत्तों का शोर नहीं पसंद आता था। ऐसे में दोनों के बीच रोज छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे। एक्टर को अपने कुत्तों से अलग होना मंजूर नहीं था इसलिए छोटे-मोटे झगड़े बड़े होते चले गए और रिश्ते में कड़वाहट आ गई। कुत्तों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा तलाक तक पहुंच गया।

एक्टर का नाम
इस एक्टर का नाम अरुणोदय सिंह है। अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी 1983 को एमपी के सीधी में हुआ। अरुणोदय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के पोते हैं और अजय सिंह के बेटे। अरुणोदय ने साल 2009 में आई फिल्म ‘सिकंदर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘ये साली जिंदगी’, ‘जिस्म 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ और ‘मोहनजोदड़ो’ जैसी फिल्मों में नजर आए।