भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में शादी से पहले कार्तिकेय ने अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ वाराणसी में प्री-वेडिंग शूट करवाया. प्री-वेडिंग शूट का वीडियो अमानत के पिता और बिजनेसमैन अनुपम बंसल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

कार्तिकेय और अमानत की प्री वेडिंग शूट बनारस में हुआ, जहां दोनों की जोड़ी सफेद कपड़ों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. गंगा की लहरों और घाटों पर यह वीडियो शूट हुआ है. वीडियो शूट के दौरान दोनों ने अपने पोज से मन मोह लिया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पहले शूट किया गया है. कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी. जबकि अब शादी जोधपुर स्थित उमेद पैलेस में होगी. इसके बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन होगा.

दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान के घर पर भी बेटे की शादी की रस्में शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा, हमारी परंपराएं और रीति-रिवाज अद्भुत हैं, ये जीवन में उत्साह भरते हैं. लड़के की शादी के समय महिलाओं द्वारा बन्ना गीत गाए जाते हैं और वैवाहिक जीवन हेतु महिलाएं अपनी शुभकामनाएं देती हैं.

“हमारे सुपुत्र कार्तिकेय दुल्हा बन रहे हैं. आंगन में गूंजते बन्ना गीत केवल स्वर नहीं, युगों से प्रवाहित हमारी संस्कृति की ध्वनि हैं. यह वही मंगल धुनें हैं जो वर्षों से हमारे लोकजीवन को संवारती आई हैं. सचमुच, लोक का आंचल बहुत विस्तृत एवं विशाल है जिसमें हमारी संस्कृति पल्लवित और पुष्पित होती है.”

अमानत के पिता अनुपम बसंल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिक डायरेक्टर हैं. वहीं मां रुचिता बसंल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं. अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजिकल रिसर्च में एमएससी की है. बता दें शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी हाल ही में भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है.