मुंबई । ‘बालवीर’ फेम देव जोशी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ‘बालवीर’ एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर आरती के साथ शादी रचाई। उन्होंने 25 फरवरी को नेपाल में धूमधाम से शादी रचाई और एक भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया। इस खुशी के पलों को उन्होंने अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया है।
देव जोशी नेपाल के दामाद बन गए हैं। देव ने अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें इस खूब वेडिंग की कई खूबसूरत झलकियां कैद हैं। अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लाजवाब कैप्शन लिखा है। इस कैप्शन में एक्टर ने लिखा है- अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् !मैं तुझसे और तू मुझसे।
हल्दी और मेहंदी की भी कई झलकियां दिखाई
देव जोशी की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी चर्चा में है और फैन्स इस कपल को ढेर सारी बधाइयां देते दिख रहे हैं। इससे पहले देव ने हल्दी और मेहंदी की भी कई झलकियां शेयर कर चुके हैं। इन तस्वीरों में दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है। आरती नेपाल से हैं और अब दोनों को दोनों देशों से फैन्स से खूब बधाइयां मिल रही हैं।
‘बालवीर’ के कई सीजन में दिखे देव जोशी
देव को ‘बालवीर’ से काफी फेम मिला था और वो इस शो के कई सीजन में नजर आए। इसके अलावा वो ‘महिमा शनिदेव की’ में भी नजर आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी में केवल परिवार के और करीबी लोग ही शामिल हुए। फैन्स ने उनके हैप्पी मैरिड लाइफ की दुआएं की हैं।