ग्वालियर । जिले में आदि शंकराचार्य एकात्म यात्रा के दौरान फूलबाग मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर राहुल जैन ने बुधवार को फूलबाग मैदान पहुँचकर इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मालूम हो आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिये धातु संग्रहण और सामाजिक जन जागरण के लिये जिले में 10 जनवरी को एकात्म यात्रा आ रही है।
इस मौके पर साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, एकात्म यात्रा के ग्वालियर शहर के प्रभारी राजेश सोलंकी व कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव व शिवराज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि शहर के सभी वार्डों से आने वाली उप एकात्म यात्राओं के कलश संग्रहण के लिये मंच के सामने दोनों ओर 10 – 10 काउण्टर स्थापित करें। साथ ही मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिये भी अलग से मंच बनायें। उन्होंने एकात्म यात्रा पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि मुख्य मंच पर संतजन एवं जनप्रतिनिधिगण के बारे में भी उन्होंने आवश्यक हिदायतें दीं। कलेक्टर ने कहा कि इस आयोजन में आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें। साथ ही इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहे।
कलेक्टर राहुल जैन ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ इटालियन गार्डन पहुँचकर आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना स्थल का भी जायजा लिया। मालूम हो एकात्म यात्रा के तहत होने वाले जन संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों द्वारा आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा।
यहाँ – यहाँ पहुँचेगी “एकात्म यात्रा”
आदि शंकराचार्य “एकात्म यात्रा” 10 जनवरी को रायरू से ग्वालियर जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा लगभग 2 बजे फूलबाग मैदान पहुँचेगी और यहाँ पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि इस दिन ग्वालियर शहर के सभी 66 वार्डों से भी उप एकात्म यात्रा निकलेंगीं, जो फूलबाग पहुँचकर मुख्य यात्रा में शामिल होंगीं। यहीं पर एकात्म यात्रा 11 जनवरी को प्रात:काल में नौगाँव, सातऊ व अमरोल होते हुए चीनौर पहुँचेगी।
चीनौर में प्रात: 11 बजे जन संवाद होगा। इसी क्रम में एकात्म यात्रा छीमक, रजियावर, महाराजपुर, बारोल व इटायल होते हुए अपरान्ह 2 बजे डबरा पहुँचेगी और जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होगी। एकात्म यात्रा इसके बाद लोहगढ़, मसूदपुर, नोन, किसोली, झाडोली, जतरथी व करियावटी होते हुए भितरवार पहुँचकर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी। एकात्म यात्रा इसी दिन बागवई होते हुए सायंकाल 6 बजे धूमेश्वर धाम पहुँचेगी। यहीं पर भजन संध्या व यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। एकात्म यात्रा 12 जनवरी को बागवई, छिरेंटा, देवरा, छीमक, छोटी अकबई, समाया, खेरवाया, फतहपुर, लदवाया, कल्याणी व जौरासी बाईपास होते हुए दोपहर एक बजे जौरा पहुँचेगी।