ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। परिवार बेटी के ससुराल से एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वावस लौट रहा था। हादसे में 6 साल के बेटे, 9 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की मां और उनकी ताई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्वालियर के मठियापुरा गांव के रहने वाले गंगा सिंह जाटव अपनी बेटी के घर एक कार्यक्रम में भिण्ड जिले के गोहद अनुविभाग के मौ थाना क्षेत्र के झांकरी के पिपाहाड़ा गांव में आए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय पुलिया के पास ट्रॉली का नाका टूट गया। इससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में गंगा सिंह जाटव के 6 साल के बेटे आदित्य और 9 साल की बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चों की मां आशा देवी और उनकी ताई सुनीता जाटव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार नाहर सिंह, नीतेश और फूल सिंह सहित 5 लोग घायल है। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।