मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एक ने आधी रात को लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मारी। दूसरे ने आज सोमवार को तडके सिर में गोली मारकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली। खुदकुशी के दोनों ही मामलों को कोई प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा है, तो कोई भारत-पाकिस्तान मैच पर लगे सट्टे से। पुलिस हर एंगल से दोनों ही प्रकरणों की जांच में जुटी है।

पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटरबर्क्स क्षेत्र में हुई है, जहां 18 साल के रेहान अली खान ने रात 1 बजे बंदूक से सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है, कि रेहान के बड़े भाई इमरान खान नगर निगम मुरैना में कर्मचारी हैं, उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी की है। प्राथमिक जांच में प्रेमप्रसंग की बातें सामने आ रही हैं। पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर में सोमवार तड़के 5 बजे हुई, यहां नहर किनारे बने परी मैरिज गार्डन के बाहर 24 साल के पवन उपाध्याय ने कट्टे से सिर में गोली मार ली। गोली लगने से सोनू उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई। मैरिज गार्डन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कट्टे से खुदकुशी की घटना कैद हो गई। मृतक पवन उपाध्याय मूलरूप से नावली गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में कृष्णा बिहार कालोनी बड़ोखर में रहता है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खुदकुशी से पहले पवन ने फोन पर किसी से बात की है। खुदकुशी का यह मामला प्रेम प्रसंग के अलावा भारत-पाकिस्तान मैच पर लगे सट्टे से जोड़ा जा रहा है।