भोपाल: पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए गई एक पत्र ने जिले के कई पुलिस अधिकारियों को हैरान कर दिया है. 18 फरवरी को पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र जारी कर एमपी के कई पुलिस अधिकारियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. कहा जा रहा कि 10 साल से एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की अब जगह बदली जाएगी यानी की उनका ट्रांसफर किया जाएगा.

पुलिस मुख्यालय ने इसके बारे में 18 फरवरी को पत्र जारी कर 25 फरवरी तक जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों से ऐसे पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी है. दरअसल, एक ही जिले में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग समय पर तैनात रहे DSP,इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर हटाए जाएंगे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की पर्सनल बेंच ने 18 फरवरी को पत्र जिलकर जिले के सभी पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पीटीएस और पुलिस की अलग-अलग शाखाओं के अधिकारियों से ऐसे पुलिस अधिकारियों की 25 फरवरी तक जानकारी मांगी है.

बताया जा रहा कि अलग-अलग कार्यकाल को मिलाकर एक ही जिले में 10 साल का समय पूरा कर चुके अधिकारियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. 25 फरवरी तक सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के पर्सनल बेंच को भेजनी है. इस ऐक्शन की पिछे की वजह एक ही जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों की निष्पक्ष कार्रवाई है. सालों साल एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के निष्पक्षता पर कई सवाल उठ रहें जिसको लेकर कई मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद से पुलिस मुख्यालय ने उनके तबादले का निर्णय लिया है.

बताया जा रहा कि पुलिसिंग में सुधार को देखते हुए ऐसा फेसला लिया जा रहा है. प्रदेश भर के डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के इधर से उधर होने से योग्य पुलिस अधिकारियों की काबिलियत का लाभ दूसरी जगह भी देखने को मिलेगा. नए क्षेत्र में नए अधिकारी के आने से उस क्षेत्र में विकास की गति भी बढ़ेगी क्योंकि लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात रहने से वहां कई तरह के संबंध बन जाते हैं जिससे निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है. माना जा रहा कि प्रदेश भर से कई डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का ट्रास्ंफर होना तय है.