नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित खंचारी गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर महिला के साथ गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की तो तीन युवकों के नाम सामने आए, जिन्हे पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नरसिंहपुर के एक गांव में रहने वाली महिला पूनम (परिवर्तित नाम) उम्र 40 वर्ष बैंक से रुपए निकालने का कहकर घर से निकली. रास्ते में हरिकिशन उर्फ बाबा चौधरी उम्र 35 वर्ष व बसंत चौधरी उम्र 40 वर्ष मिले. जिन्होने बैंक से रुपए निकालने में मदद करने का कहकर अपने साथ मोटर साइकल में बिठा लिया. पहले पनारी व फिर सिहोरा लेकर गए, यहां पर दोनों ने शराब खरीदी. पूनम कुछ समझ पाती इससे पहले दोनों युवक मोटर से अनिल पटेल के खेत पहुंच गए. महिला के कहने पर बैंक जाना है तो यह कहकर शांत करा दिया कि कुछ देर बाद चल रहे है.
खेत में शराब पीने के बाद हरिकिशन ने महिला के साथ बलात्कार किया, इसके बाद बसंत ने भी पूनम के साथ रेप करने की कोशिश की तो उसने विरोध किया. जिसपर दोनों ने मिलकर पूनम के साथ मारपीट की और गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद देर रात दो बजे के लगभग कृपाल उर्फ करिया की मदद से पूनम की लाश को खंचारी गांव में एक खेत में फेंककर भाग गए. इधर पूनम के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन पूनम का कही पता नहीं चल सका. दूसरे दिन महिला की लाश अर्धनग्न हालत में खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की तो यह तथ्य सामने आए, जिसपर पुलिस ने तीनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर हिरासत में ले लिया.