नई दिल्ली। दिल्ली में नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के लिये पार्टी के दोनों राष्ट्रीय पर्यवेक्षक-रविशंकर प्रसाद और ओ.पी. धनखड़ पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं। बैठक सात बजे शुरू होने वाली है। दोनों पर्यवेक्षक एक ही कार में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। उनसे पहले दिल्ली के प्रभारी महासचिव बैजयंत पांडा कार्यालय पहुंच चुके थे और निर्वाचित विधायकों का आना शुरू हो गया था। कार्यालय पर पहले पहुंचने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और वरिष्ठ भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा थे। कार्यालय परिसर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था और ढोल-नगाड़ों बाजकर जश्न मना रहे थे।

New Delhi: Preparations underway for the oath ceremony of the New Delhi Government, at the Ramlila Maidan in New Delhi, Wednesday, Feb. 19, 2025. (PTI Photo/Kamal Singh) (PTI02_19_2025_000198B)

गुरुवार को 12 बजकर 35 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह होगा
नये मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना गुरुवार को 12 बजकर 35 मिनट पर शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। नये मंत्रिमंडल के सदस्यों को दिल्ली के मुख्य सचिव शपथ दिलायेंगे।

समारोह में पीएम मोदी रहेंगे शामिल
समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

बीजेपी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक
दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे।

CM की रेस में ये 5 नाम
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली में वैश्य समाज से सीएम चुना जा सकता है। इस रेस में वैश्य समाज से आने वाले नेताओं के नाम भी शामिल हैं। ये नाम हैं- आशीष सूद, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता। इनके अलावा रेस में प्रवेश वर्मा और सतीष उपाध्याय भी हैं।

रेखा गुप्ता भी पहुंची विधायक दल की बैठक में
भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचीं।