इंदौर। दुनिया के दूसरे देशों में बसे मध्यप्रदेश के लोगों के लिये फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्क्लेव 3 जनवरी से इंदौर में शुरू हो रहा है। एम.पी. कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के विकास में विदेशों में बसे मध्यप्रदेशवासियों के योगदान पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। कॉन्क्लेव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 जनवरी को संबोधित करेंगे।
कॉन्क्लेव के पहले दिन 3 जनवरी को शाम को विदेशों में बसे मध्यप्रदेशवासियों के लिये सांस्कृतिक संध्या रखी गई है। इसी दिन रात में राजवाड़ा में लाइट एण्ड साउण्ड शो भी रखा गया है। फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्क्लेव में 4 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे उद्घाटन सत्र होगा। उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति होगी। इसी दिन मुख्य सचिव बी.पी. सिंह पिछले दशकों में मध्यप्रदेश के विकास पर अपना उद्बोधन देंगे। फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्क्लेव को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद कॉन्क्लेव के पहले सत्र में एमएसएमई के प्रमुख सचिव श्री व्ही.एल. कांताराव, ‘एम.पी. मीट्स एम.पी.” पर अपना उद्बोधन देंगे। इस सत्र में उन हस्तियों का उल्लेख किया जायेगा, जिन्होंने दूसरे देशों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। दूसरे सत्र में आयुक्त नगरीय प्रशासन विवेक अग्रवाल मध्यप्रदेश के विकास के लिये तैयार की गई कार्य-योजना वर्ष 2022 पर अपना उद्बोधन देंगे। तीसरे सत्र में प्रमुख सचिव जनसम्पर्क एस.के. मिश्रा मध्यप्रदेश के विकास में फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. की भूमिका पर उद्बोधन देंगे।
फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. कॉन्क्लेव का समापन 4 जनवरी को शाम 5 बजे होगा। समापन सत्र को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल संबोधित करेंगे। फ्रेण्ड्स ऑफ एम.पी. की शुरूआत मध्यप्रदेश में एक फरवरी, 2015 से की गई थी। इसके गठन का मकसद उन लोगों के लिये एक फोरम तैयार करना था जो मध्यप्रदेश मूल के हैं और जिन्होंने दुनिया के दूसरे देशों में शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, टेक्नालॉजी और वित्तीय क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *