दतिया । जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले में 5 जनवरी 2018 को प्रवेश करने वाली आदि गुरू शंकराचार्य एकात्म यात्रा का दतिया जिले के सिकंदरा बार्डर पहुंचकर अगवानी करेंगे।
जनसम्पर्क मंत्री द्वारा स्थानीय राजघाट निवास स्थित नव निर्मित मीटिंग हाॅल में दतिया नगर के प्रबुद्धजन व समाजसेवियों की बैठक ली गई। जिसमें एकात्म यात्रा के भव्य स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, वरिष्ठ सजासेवी राधाकांत अग्रवाल, प्रमोद पुजारी, गोविन्द ज्ञानानी, विपिन गोस्वामी, श्रीमती कुमकुम रावत सहित जन अभियान परिषद के जिला संयोजक दिनेश कुमार उमरैया सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा के उपरांत तय किया गया कि सिंकदरा बैरियर पर जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र स्वयं अगवानी करेंगे। सिंकदरा से दतिया तक पांच जनवरी को 14 स्थानों पर स्वागत होगा। जिले में दो दिन में कुल 40 स्थानों पर स्वागत होगा। यात्रा का नेतृत्व स्वामी परमात्मानंद सरस्वती कर रहे है। यात्री की अगवानी में शंखों की ध्वनि के अलावा रमतूला एवं ढांग के वादन से की जावेगी। प्रारंभिक स्तर पर पलोथर में जनसंवाद होगा। इसके बाद दतिया बग्गीखाने मंे बड़ा जन संवाद एवं पादूका पूजन का कार्यक्रम होगा। प्रत्येक स्वागत स्थल पर चार-पांच ग्राम पंचायते रहेगी। 1 जनवरी से 4 जनवरी तक शहर व ग्राम स्तर तक जनजागरण रैली होगी। गायत्री परिवार शंखनाद करेगा।
दतिया प्रवेश के दौरान नगर में अल्पसंख्यक समुदाय, खटीक समाज, बाल्मीक समाज, पंजाबी परिषद के द्वारा स्वागत तथा व्यापार मंडल द्वारा भी नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया जायेाग। जन संवाद के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, पुष्पवर्षा रंगोली, लोक नृत्य, स्वागत द्वार, कलश यात्रा, बेटी पूजन आदि यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे। बग्गीखाने में 5 जनवरी 2018 को दोपहर के कार्यक्रम के उपरांत यात्रा भाण्ड़ेर की ओर प्रस्थान करेगी।