प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अनेकों ऐसे लोग हैं, जिनका जीवन महाकुंभ में स्नान के बाद से बदल गया है। जी हां, उसमें से एक उदाहरण मोनालिसा का भी है। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरत नीली आंखों के लिए प्रसिद्ध मोनालिसा भोंसले अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वह फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ की शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई रवाना हो गई हैं। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के असिस्टेंट महेंद्र लोधी खुद उन्हें लेने महेश्वर पहुंचे थे। महेश्वर (खरगोन जिला) में मोनालिसा के परिवार से मुलाकात करने के बाद महेंद्र लोधी ने उन्हें मुंबई भेजने के लिए पुलिस से सुरक्षा का इंतजाम भी किया। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…
थाना इंचार्ज से मुलाकात और तस्वीरें
आपको बता दें कि महेश्वर के थाना इंचार्ज जगदीश गोयल ने मोनालिसा और उनके परिवार से मुलाकात की। पुलिस स्टाफ के साथ मोनालिसा ने तस्वीरें खिंचवाईं और सभी ने उन्हें बधाई दी। मोनालिसा और उनके परिवार को सुरक्षित मुंबई भेजने के लिए थाना इंचार्ज ने पूरी सहायता की।
महाकुंभ में लोकप्रिय हुई मोनालिसा
दरअसल, मोनालिसा, जो महाकुंभ में रुद्राक्ष, स्फटिक और शिवलिंग बेचने के कारण वायरल हुई थीं, अब बड़े बैनर की फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में मोनालिसा एक आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा, वह मुंबई और कोलकाता में तीन महीने की ट्रेनिंग लेंगी। फिल्म की शूटिंग इस समय मुंबई में चल रही है। वहीं मोनालिसा अपने घर से निकलते वक्त भावुक भी नजर आई थी।
फिल्म की कास्ट और मुख्य कलाकार
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता दीपक तिजोरी, अनुपम खेर, अमित राव, और मुकेश तिवारी हैं। अनुपम खेर फिल्म में एक आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे और मोनालिसा उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी।
मोनालिसा का मुंबई जाने से पहले का अनुभव
मोनालिसा महेश्वर में सोशल मीडिया और यूट्यूबर्स से बचने के लिए रात में महेश्वर थाने पहुंचीं। थाने में सुरक्षा के इंतजाम के बाद वह सुरक्षित रूप से मुंबई के लिए रवाना हुईं। इस दौरान मोनालिसा सलवार सूट में नजर आईं और फिल्म के लिए बेहद खुश दिखीं। बता दें कि मोनालिसा के मामा विनोद नेता के अनुसार, मोनालिसा के घर लौटने के बाद से उनके घर के बाहर सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूबर्स का जमावड़ा लग गया था। सुबह से शाम तक वह घर के बाहर नहीं निकल पाती थीं, क्योंकि लोग उनके घर के बाहर जमा रहते थे। हालांकि, मोनालिसा भोंसले का फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना उनके लिए एक नई शुरुआत है। उनके करियर के इस नए मोड़ को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अब वह अपनी ट्रेनिंग के बाद फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।