सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के बंडा में ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त डलवाने और जियो टैग कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।कार्रवाई में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
लोकायुक्त के अनुसार, शकुनबाई निवासी जमुनिया ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में आकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उसे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। आवास निर्माण के लिए दो किस्त मिल चुकी है। तीसरी किस्त आना है, लेकिन डलवाने और मकान की जियो टैगिंग कराने के लिए ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक मुन्नालाल सौर से मिली तो उन्होंने रिश्वत की मांग की। रोजगार सहायक 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
शिकायकर्ता शकुनबाई को रिश्वत की राशि दो हजार रुपए लेकर भेजा। रोजगार सहायक मुन्नालाल ने उसे अपने घर पर बुलाया। जैसे ही शकुनबाई ने रिश्वत की राशि रोजगार सहायक को दी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई कर टीम रोजगार सहायक को बंडा थाने लेकर पहुंची। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक मुन्नालाल सौर को पकड़ा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।