दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आगामी जनवरी माह में 5 एवं 6 तारीख को एकात्म यात्रा के भ्रमण के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आदि गुरू शंकाराचार्य धर्म एवं संस्कृति की स्थापना के लिए किए गए अद्भुद जनजागरण की स्मृति में मध्यप्रदेश में निकाली जा रही एकात्म यात्रा जब दतिया पहुंचे तो यात्रा का सिंकदरा प्रवेश से लेकर सेवढ़ा से प्रस्थान तक भव्य स्वागत किया जाए।
तैयारी बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीतमी रजनी प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, जिला यात्रा प्रभारी एवं सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, यात्रा के सहप्रभारी प्रमोद पुजारी, जिला कलेक्टर मदन कुमार, एकात्म यात्रा के नोडल अधिकारी एडीएम आशीष कुमार गुप्ता, एसडीएम दतिया क्षितिज सिंघल, सेवढ़ा अशोक सिंह चैहान, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, जन अभियान के परिषद के जिला संयोजक दिनेश कुमार उमरैया सहित यात्रा से जुडे़ अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के साथ सांस्कृतिक नगरी है। यह यात्रा सांस्कृतिक जागरण का उद्देश्य लिए हुए है। अतः दतिया में यात्रा का भव्य स्वागत हो इस प्रकार की तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि हमें अवसर मिला है इसका फायादा लिया जाए और दतिया में जो चार धाम स्थापित हुए है। उनका प्रचार-प्रसार किया जाए। दतिया में पर्यटन की असीम संभावनाए है इसका भी प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नर्मदा परिक्रमा, नदी बचाओ अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित कर विरासत और संस्कृति को मजबूत कर रही है। जिला यात्रा प्रभारी एवं विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि एकात्म यात्रा का सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पुष्पवर्षा एवं तोरण द्वार के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।
यात्रा के सह प्रभारी प्रमोद पुजारी ने कहा कि यात्रा का भव्य स्वागत हो इसके लिए हमें सभी का सहयोग मिलना जरूरी है यात्रा में यथा योग्य सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर मदन कुमार ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन गुर्जरा अभिलेख से ज्ञात होता है कि ईसा से 200 वर्षो से भी अधिक पुराना यह लेख है इससे यह सर्व सिद्ध है कि दतिया प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है। दतिया में पर्यटन की दृष्टि से चार धाम है। जिसमें दतिया नगर में पीताम्बरा माई, उनाव बालाजी में सूर्य मंदिर सेवढ़ा के पास रतनगढ़ माता मंदिर और सेवढ़ा में सनकुआं धाम इस प्रकार यह अवसर हमें दतिया की सांस्कृतिक समृद्धि के लिए मिला है इसका भरपूर लाभ लिया जाए। उन्हांेने कहा कि दतिया में प्रतिवर्ष 80 लाख लोग विभिन्न धार्मिक स्थानों पर आते है। जो कि पर्यटन उद्योग की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
यात्रा के नोडल अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच जनवरी को एकात्म यात्रा सिंकदरा तिराहे से प्रवेश कर गरेरा उद्गंवा होते हुए पलोथर तिराहा पहुंचेगी। इसके बाद दतिया नगर में भव्य स्वागत होगा और बग्गीखाना दतिया में दोपहर संवाद कार्यक्रम व पादुका पूजन किया जायेगा। शाम को यात्रा भाण्ड़ेर पहुंचेगी जहां पर जन संवाद एवं विश्राम के उपरांत 6 जनवरी को भाण्ड़ेर से इन्दरगढ़ पहुंचेगी जहां दोपहर को जन संवाद कार्यक्रम एवं पादुका पूजन होगा। इन्दरगढ़ से यह यात्रा सेवढ़ा पहुंचेगी और सेवढ़ा में रात्रि विश्राम व जन संवाद का कार्यक्रम होगा। यात्रा मार्ग को आकर्षक रूप से सजाया जायेगा। गांव-गांव तोरण द्वार लगाकर भव्य स्वागत होगा। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को सिम्मलित किया जाए। बैठक के अंत में जिला समन्वयक दिनेश कुमार उमरैया द्वारा सभीजन का आभार व्यक्त किया गया।