ग्वालियर। मध्यप्रदेष के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के मुडियाखेडा के पास एक कार सवार युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक युवक का कल षहर में कार धुलवाने के दौरान सर्विस सेंटर पर झगडा हुआ। झगडे के बाद युवक कार लेकर भागा तो बंदूकों से लैस आरोपी 4 बाइकों से उसके पीछे लग गए। ब्रेकर पर कार धीमी होने पर आरोपियों ने गोली चलाई, जो पीछे से युवक की गर्दन में लगी। कार रुकी तो आरोपियों ने कार पर और 2 फायर किए फिर हवा में 5 फायर कर अटेर की ओर भाग गए। गोली लगने से पहले युवक ने छोटे भाई को फोन कर दिया था। छोटा भाई मदद के लिए पहुंचा तब आरोपी गोली मारकर भाग रहे थे। छोटा भाई घायल बडे भाई देषराज सिंह को कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भिण्ड देहात थाना पुलिस के मुताबिक मुडियाखेडा गांव निवासी देशराज सिंह नरवरिया 32 साल जो मध्यप्रदेष के सागर जिले में रहकर हार्वेस्टर बेचने का काम करते थे। करीब 3 दिन पहले ही देशराज सिंह नरवरिया सागर से भिण्ड अपने घर आए थे। 20 दिसंबर की रात को देशराज सिंह भिण्ड षहर के अटेर रोड पर भदौरिया ढाबे पर खाना खाने गए थे। यहां पर उनका कुछ लोगों से मुंहवाद हो गया था, लेकिन इसके बाद देशराज घर वापस आ गए थे। कल देशराज कार धुलवाने के लिए अटेर रोड पर सर्विस सेंटर पहुंचे। यहां देशराज का उन लोगों से सामना हो गया, जिनसे रात में मुंहवाद हुआ था। आरोपियों से झगडा बढा तो देशराज उनके इरादे भांपकर कार लेकर घर की ओर भागे। इधर करीब 10-12 आरोपी चार बाइकों से 3 बंदूकों से लैस होकर देशराज के पीछे लग गए। देशराज ने भागते में ही छोटे भाई रवि को फोन कर दिया। फोन पर बातचीत के दौरान रवि बाइक से अटेर रोड की ओर जा रहा था। भाई की मदद करने के लिए वह वापस गांव की ओर मुड गया। मुडियाखेडा गांव के तिराहा पर ब्रेकर पर कार धीमी हुई तो आरोपियों फायरिंग शुरू कर दी। कार धीमी होने पर आरोपियों की ओर से चली पहली गोली देशराज की गर्दन में पीछे की ओर से लगी। इस दौरान एक बाइक सवार ने गोली मारने के लिए ड्राइवर की दूसरी साइड से बंदूक की बट से कार का शीशा तोडा। इसी दौरान बाइक सवार दूसरे आरोपियों ने देशराज पर और दो फायर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने 5 फायर हवा में किए और अटेर की ओर भाग निकले।
देशराज सिंह के छोटे भाई रवि का कहना है कि भाई का फोन सुनकर वह मदद के लिए पहुंच रहा था, लेकिन जब वह पहुंचा तो आरोपी गोली मार रहे थे। रवि का कहना है कि आरोपियों के पास बंदूकें थी, जिससे वह चाहकर भी भाई की मदद नहीं कर पाया। आरोपी आंखों के सामने अटेर की ओर भागे तब रवि ने बाइक पटकी और कार में ड्राइविंग सीट पर लहूलुहान पडे देशराज को साइड की सीट पर सरकाया और खुद कार ड्राइव कर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने देशराज को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रषांत खरे ने आज यहां बताया कि भिण्ड देहात थाना पुलिस ने देशराज के भाई रवि नरवरिया की रिपोर्ट पर आठ नामदर्ज उमेश भदौरिया, पंकज भदौरिया, उदयवीर सिंह भदौरिया, दीपू जाटव, अजय जाटव, मानू बघेल, इमरान मिस्त्री, भोला वाल्मिकि सहित दो अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाष कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *