बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्वशी रौतेला तब सुर्खियों में ज्यादा आई जब एक प्राइवेट बाथरूम वीडियो लीक हुआ था जिसके बाद उर्वशी रौतेला विवादों में घिर गई थी। अब इसी बीच उर्वशी रौतेला ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया कि उन्होंने खुद जानबूझकर बाथरूम वीडियो लीक किया था।

उर्वशी रौतेला ने जानबूझकर लिख किया था बाथरूम वीडियो

लेटेस्ट इंटरव्यू देते हुए उर्वशी रौतेला ने एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उर्वशी रौतेला ने बताया था कि उन्होंने जानबूझकर यह वीडियो लीक किया था। क्योंकि निर्माता ने पहले ही उनसे इजाजत ले ली थी निर्माता कर्ज में डूबे हुए थे। उर्वशी ने कहा,”उनको कुछ कर्ज आ गया था और कुछ उधारी वगैरह में उन्हें अपनी जमीन और सब कुछ छोड़ना पड़ा को सड़क पर आने वाले थे और इसीलिए वह आए और मेरे बिजनेस मैनेजमेंट,हेड और सभी के साथ इस पर चर्चा की। और फिर , उन्होंने फिल्म में एक सीन करने के लिए हमारी परमिशन ली कुछ खास नहीं किया था हमने।”

लड़कियों को जागरूक करने के उद्देश्य से उठाया था ये कदम

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि,”वो फिल्म में एक अच्छा सीन है तो उन निर्माता की यह रिक्वेस्ट थी कि क्या हम इसको पहले लीक आउट कर सकते हैं। और यह एक तरह की जागरूकता भी थी कि लड़कियों को सावधान रहना होगा इसका मकसद खास तौर पर लड़कियों को सतर्क रहने के लिए जागरूकता पैदा करना भी था।”