भोपाल। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश के सीधी जिले से विधायक रीति पाठक के वायरल हुए वीडियो के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

जीतू पटवारी ने विधायक का संबंधित वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “प्रदेशवासियों, इस वीडियो को गौर से देखें/सुनें, यदि भाजपा सरकार में भाजपा विधायक की सुनवाई भी नहीं हो रही है, तो आम नागरिकों की क्या हैसियत होगी।

सवाल यह भी है कि उप मुख्यमंत्री जैसे ऐसे कितने नेता हैं, जो सिर्फ अपने जिलों में सीमित हो गए हैं और पूरी ताकत से लोकर पॉलिटिक्स को एंजॉय कर रहे हैं। डॉ मोहन यादव सरकार यह भी तो बताए कि सात करोड़ कहां गए। यदि एक जिले में ये हाल हैं, तो 55 जिलों का हिसाब भी दें। लूट का यह ‘परिवहन’ कब तक, कहां तक। यह पर्ची बहुत महंगी है।”

संबंधित वीडियो में भाजपा विधायक श्रीमती रीति पाठक , उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के समक्ष एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में यह कहते हुए सुनीं जा रही हैं कि स्वास्थ्य विभाग उनके पत्रों का जवाब नहीं देता है। इसके अलावा उन्होंने अपने सीधी जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी हुए सात करोड़ रुपयों के संबंध में भी सवाल उठाया है।
कांग्रेस के अनेक नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए कटाक्ष किए हैं।