द वाॅयस इंडिया किड्स‘ में जब सलमान खान और कैटरीना कैफ जब प्रतिभाओं को देख रहे थे, तो प्रतिभागियों ने इस अवसर का लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैटरीना कैफ ने लोगों की भारी मांग पर अपनी आगामी फिल्म के एक मशहूर दृश्य को परफाॅर्म किया, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। उन्होंने जोया के बजाय टाइगर बनने का फैसला किया।
कैटरीना कैफ का साथ दिया जय भानुशाली ने, जिन्होंने विलेन- अबू-उस्मान की भूमिका निभाई। उन्होंने दिखाया कि अबू-उस्मान का यह रूप कैसा हो। हंसी-मजाक के बीच कैटरीना ने फिल्म में सलमान के मशहूर डायलाॅग ‘‘अगर तुझमे दम है तो अब मुझे रोक के दिखा‘‘ की नकल की।
सलमान खान ने जब कैटरीना के ऐक्ट पर प्रतिक्रिया दी, तो पागलपंती एक अलग मुकाम पर पहुंच गई थी। सेट के एक सूत्र ने बताया, ‘‘सलमान ने मजाक करते हुये कहा कि इस फिल्म का एक और सीक्वेल बनेगा, जिसमें कैटरीना टाइगर (सलमान) और साथ ही जोया की भूमिका भी निभायेंगी।‘‘ सलमान और कैटरीना ने फिल्म के सुपरहिट गाने ‘स्वैग से स्वागत‘ पर शो के प्रतिभागियों के साथ डांस किया।
सलमान खान और कैटरीना कैफ को ‘द वाॅयस इंडिया किड्स‘ में देखिये, 23 और 24 दिसंबर को सिर्फ -ज्ट पर