करौली: करौली में जिले सगाई को लेकर हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है लड़के परिवार वाले लड़की देखने गए थे. वहां लड़के की बहन को लड़की पसंद नहीं आई. इस पर लड़के वालों ने सगाई के लिए मना कर दिया. इससे भड़के लड़की वालों ने लड़के की मूंछ काट दी. इसका वहां मौजूद कुछ लोगों वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लड़के का आरोप है कि जिस लड़की से सगाई की बात की गई थी और जो दिखाई गई थी दोनों अलग-अलग थी.
यह वीडियो कब का है इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है. लेकिन यह करौली जिले के नदौती इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक की मूंछे काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके आसपास काफी लोग बैठे हैं. वहां मौजूद लोग सगाई की बात पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित युवक का वीडियो भी सामने आया है. उसमें उसने अपने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में हमारा कोई दोष है. बकौल पीड़ित युवक शादी करवाने वाले बिचौलिये ने उनको जो फोटो दिखाई थी वह लड़की अलग थी और वास्तविक लड़की दिखाई गई वह दूसरी थी. इस बात का खुलासा होने के बाद परिवार वालों ने सगाई को लेकर कहा था कि वे बाद में जवाब देंगे.
पीड़ित युवक ने रोते हुए कहा कि उसके और उसके परिवार के साथ बहुत गलत किया गया है. उन्होंने ना तो सगाई तोड़ी है और ना ही सगाई की है. पीड़ित युवक का कहना है कि उन्हें बेवजह दबाव में लेने की कोशिश की गई. बाद में समाज के सामने बेइज्जत किया गया. युवक ने कहा कि वे समाज के सामने इतने बेइज्जत हो चुके हैं कि उनके पास सिवाय सुसाइड के कोई विकल्प नहीं बच रहा है.