भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में घोटाले के संकेत देते हुए यह मामला उठाया है।
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “पूरे प्रदेश में वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन भी खाद्य विभाग के शासकीय अधिकारी व मंत्री ज़ी के लिए “दुधारू गाय” हो गया है। इस बारे में मैं रिसर्च कर रहा हूँ और प्रमाण सहित इस भ्रष्टाचार को उजागर करूँगा। कल ही मुझे राजगढ़ ज़िले के नरसिंहगढ़ के वेयरहाउसेस में किस तरह से सुनियोजित ढंग से अनाज बर्बाद किया जाता है उसके कुछ प्रमाण मिले हैं।”