साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 फिल्म में नजर आई हैं एक बार फिर से फैंस को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पुष्पा 2 में देखने को मिली है। लेकिन इसी बीच खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है। क्योंकि जिम में रश्मिका मंदाना बुरी तरह चोटिल हो गई है और उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी फैंस को दी है।

रश्मिका मंदाना को लगी चोट

बॉलीवुड की हसीना रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना के पैर में प्लास्टर या पट्टी जैसी कुछ बंधा नजर आ रहा है। इस तस्वीर को साझा करते हुए रश्मिका मंदाना ने लिखा “वेल… वेरी हैप्पी न्यू ईयर टू मी! मैंने अपने जिम में ही खुद को घायल कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए हॉप मोड में हूं (यानी शायद एक पैर से ही कूद-कूदकर चलना पड़ेगा।) शायद ये भगवान ही जानता होगा। ऐसा लगता है कि अब मैं थामा, सिकंदर और कुबेरा की शूटिंग में एक पैर पर ही कूद-कूदकर जाउंगी।”

सिकंदर में नजर आएंगी एक्ट्रेस

साउथ फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आने वाली है क्योंकि रश्मिका मंदाना सलमान खान की फिल्म सिकंदर में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। रश्मिका मंदाना और सलमान खान की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि सिकंदर मूवी काफी ज्यादा एक्शन वाली होने वाली है।