पचोर: राजगढ़ जिले के पचोर के मेला ग्राउंड क्षेत्र में शनिवार (11 जनवरी) सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सुबह 9 बजे राहगीरों ने कचरे के ढेर से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी. बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को पचोर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार, नवजात के गले पर चाकू से काटने के गहरे निशान थे, जिनसे खून बह रहा था. साथ ही, ठंड के कारण उसकी स्थिति और भी नाजुक हो गई थी. समय पर चिकित्सा मिलने से बच्ची की जान बच गई. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अब खतरे से बाहर है लेकिन उसे गहन देखभाल की जरूरत है.

डॉ. इंसाफ अंसारी ने बताया की बच्ची एक से दो दिन पहले ही जन्मी में है, उसके गले पर गहरा निशान था, काफी मेहनत के बाद बच्ची अब स्टेबल है, पुलिस कर्मी और अस्पताल स्टॉफ के साथ उसे राजगढ़ NICU में भर्ती करने भेजा है.

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय निवासियों ने इस अमानवीय कृत्य की निंदा की और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

यह घटना समाज के संवेदनहीन पहलू को उजागर करती है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो उसे तुरंत साझा करें. बच्ची फिलहाल सुरक्षित है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.