नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया तटरक्षकों ने चीनी मछुआरों और उनकी नौकाओं को भगाने के लिए उन पर गोलियां बरसाई। बता दें कि चीनी मछुआरे और उनकी नौकाएं दक्षिण कोरिया की सीमा में अवैध रुप से घुसने की कोशिश कर रही थी, जिस कारण तटरक्षकों ने चीनी मछुाआरों पर ये एक्शन लिया।
दक्षिण कोरिया के तटरक्षक ने बताया कि मछली पकड़ने वाली चीन की 44 नौकाओं ने चेतावनी देने के बावजूद भी उनके गश्ती जहाज का पीछा किया। इसके बाद तटरक्षकों ने चेतावनी के तौर पर उन पर गोलियां चलाई, लेकिन इसके बावजूद भी वे वापस नहीं लौटे।
दक्षिण कोरिया के तटरक्षक द्वारा चीनी मछुआरों पर फायरिंग करने पर चीन ने राजनयिक तौर पर विरोध जताया और इस पर गहरी चिंता व्यक्त की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुंयिंग ने कहा, हमें उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा और वहां की सुरक्षा एजेंसियों ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेगी, जिससे लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो।