जमात उद दावा चीफ हाफिज सईद की पाकिस्तान की राजनीति में बढ़ती सक्रियता पर अमेरिका ने चिंता जताई है. जमात उद दावा चीफ और मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज यह घोषणा कर चुका है कि 2018 में वो मिली मुस्लिम लीग के बैनर तले आम चुनाव लड़ेगा.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा, “नज़रबंद किए गए हाफिज को नंवबर में ही पाकिस्तान ने रिहा किया है, जिस पर अमेरिका आपत्ति जता चुका है. वह लश्कर-ए-तैयबा का लीडर और 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है.”
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम जमात उद दावा को आतंकी संगठन मानते हैं. इस मुद्दे पर हमारी पाकिस्तान सरकार से कई बार बात हुई. हाल ही में पाकिस्तान ने उसे रिहा किया है. अब जानकारी मिली है कि वो पार्टी बना रहा है और चुनाव लड़ेगा. हम इसे लेकर चिंतित हैं.”
बता दें कि आतंकी गतिविधियों में शामिल हाफिज पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. पाकिस्तान ने 24 नवंबर को उसे रिहा किया है. यूएन और यूएस ने उसे आतंकी घोषित किया हुआ है. हालांकि, अमेरिका में मौजूद पाकिस्तानी डिप्लोमेट्स का कहना है कि हाफिज के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.