भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साहू समाज का आव्हान किया है कि मासूम के साथ दुराचार करने वाले नर-पिशाच को मृत्युदंड देने के लिये विधानसभा द्वारा पारित विधेयक के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलायें। उन्होंने साहू समाज के भवन निर्माण के लिये नियमानुसार अधिकतम राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
श्री चौहान आज रविन्द्र भवन में ऑल इंडिया तैलिक साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन-2017 को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन जिला साहू समाज भोपाल के तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज की पत्रिका जीवन साथी का विमोचन तथा समाज की विभूतियों का सम्मान किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन को समय की जरुरत बताते हुये कहा कि इससे परिवार पर बेटियों की शादी का तनाव नहीं रहता। उन्होंने कहा कि समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करने वाले जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। ऐसे कार्यों के लिये समाजों को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।
श्री चौहान ने कहा कि बहन-बेटियों का सम्मान देश-प्रदेश के विकास और कल्याण के लिये आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं शासकीय कार्यक्रमों के प्रारंभ में बेटियों के चरण धोकर माथे पर लगाते हैं। इस तरह बेटियों के प्रति सम्मान का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि साहू समाज अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित करे। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार और स्वयं का उद्यम लगाने के लिये भी प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में तय होने वाले विवाह के जोड़ों और उनके परिजनों को बधाई दी। साहू समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। सम्मेलन में तेरह सौ युवक-युवतियों का पंजीयन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *