भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ जिसमें लाठी डंडे और धारदार हथियार भी चलाए गए कुछ लोगों ने दोनों तरफ से पथराव भी किया और इस बीच करीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को धारदार हथियार तलवार नुमा हथियार से गंभीर सीने में घाव भी आया है हालांकि डीसीपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि इसमें दोनों पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर के विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार भी किया था और उसके बाद में फिर बिगड़ा पुल के पास सरदार मोहल्ले के कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे धारदार हथियार चलाए गए और पथराव भी किया गया जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।