रायपुर। रायपुर में चोरों ने अब मंदिरों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लाभांडी स्थित श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर से 10 लाख से अधिक कीमत के आभूषण और धार्मिक सामग्री चुरा ली, जिसमें स्वर्ण और चांदी के कलश, छत्र, थालियां, शांतिधारा झारी, आशिका, चांदी के लोटे और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। हालांकि, भगवान की मूर्ति को चोरों ने नुकसान नहीं पहुंचाया।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबाधां पुलिस स्टेशन से जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन CSP अजय कुमार ने पुष्टि की कि यह चोरी रात के समय हुई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, और अब आरोपियों की तलाश जारी है। जांच के दौरान प्रार्थी पक्ष सूची लेकर थाने पहुंचेगा, ताकि चोरी गए धन की वास्तविक कीमत का अनुमान लगाया जा सके।