उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला एवं उसके तीन बच्चों के शव फांसी पर लटके मिले। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में कोमल उर्फ दुर्गेश्वरी देवी (23) और उसके डेढ़-डेढ़ साल के तीन बच्चों के शव फांसी पर लटकते हुए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ तेजा की शादी तीन वर्ष पहले थाना अंतू अंतर्गत टिकिया का पुरवा निवासी जंगगदंबा प्रसाद की बेटी कोमल उर्फ दुर्गेश्वरी के साथ हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादी के डेढ़ वर्ष बाद कोमल ने एक साथ तीन बच्चों- बेटे रौनक और बेटी लक्ष्मी एवं ज्वाला को जन्म दिया। पति शराब पीकर शुक्रवार की रात पत्नी कोमल के साथ मारपीट करने लगा और उसे बचाने पहुंची मां की भी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह ज़ब सास ने बहू के कमरे के पास पहुंच कर आवाज दी तब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो पंखे से फांसी के फंदे से कोमल और उसके तीनो बच्चों- रौनxक, लक्ष्मी और ज्वाला – का शव लटका मिला। उन्होंने बताया कि पति संदीप फरार है। घटना की जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि पति कि प्रताड़ना से परेशान होकर कोमल ने बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता जगदंबा प्रसाद कि तहरीर पर पति संदीप कुमार उxर्फ तेजा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।