भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवती का अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि सगाई टूटने के बाद पूर्व मंगेतर ने दिया वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

घटना छोला थाना क्षेत्र के भानपुरा इलाके की है. यहां शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद इमरान नाम का युवक अपने साथियों के साथ युवती के घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गया. इस घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

जानकारी के मुताबिक, युवती की तीन महीने पहले इमरान से सगाई हुई थी, लेकिन इमरान के आपराधिक रिकॉर्ड का पता चलने के बाद परिजनों ने सगाई तोड़ दी थी. इस घटना की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश जारी है।