भोपाल । भोपाल-सीहोर के बीच खोखरी गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में कार में पीछे बैठे तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं कार चला रहे युवक और उसके साथ बैठा दोस्त घायल हो गए।

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पांचों दोस्त कुणाल की दिल्ली में जॉब लगने की खुशी में डोंडी घाटी स्थित हाईवे रिट्रीट पर पोहा खाने जा रहे थे। मृतकों की पहचान भोपाल के कोलार रोड स्थित सर्वधर्म सी सेक्टर निवासी हर्ष अरोरा (18), यश अरोरा (18) और कुणाल अग्रवाल (23) के रूप में हुई।

कुणाल कोलार रोड स्थित पैलेस आर्चेड में मकान नंबर बी-64 में रहता था। हादसे में कुणाल का छोटा भाई कुशाग्र (18) और कार चला रहा कार्तिक वासनिक (26) घायल हुए हैं। दोनों को पीरगेट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

कोलार रोड पर रहने वाले ये सभी युवक गुरुवार सुबह 5 बजे कार्तिक की सियाज कार से डोंडी घाटी स्थित हाईवे रिट्रीट पर नाश्ता करने के लिए रवाना हुए थे। कार कार्तिक चला रहा था। उसके बाजू में कुशाग्र बैठा था।

कार में पीछे की सीट पर यश उसका चचेरा भाई हर्ष और कुशाग्र का बड़ा भाई कुणाल बैठे थे। कार जब खोखरी गांव के पास से गुजर रही थी, तभी एक वाहन को ओवरटेक करने के बाद कई पलटियां खाते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी।

दादी! हम लोग इंदौर रोड पर काम से जा रहे हैं…पर दोनों लौटे नहीं

कोलार में गुरुवार सुबह जैसे ही एक साथ तीन युवाओं की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली, माहौल गमगीन हो गया। दोपहर 12 बजे सर्वधर्म सी सेक्टर से हर्ष अरोरा और उसके चचेरे भाई यश अरोरा की अर्थियां एक साथ उठीं,तो वहां लोगों की आंखें छलक आईं। उनका कोलार में अंतिम संस्कार किया गया। उधर, आर्चेड पैलेस निवासी कुणाल अग्रवाल का शव अभी रिश्तेदारों के इंतजार में फ्रीजर में रखा है। उसका अंतिम संस्कार संभवत: शुक्रवार को होगा। फोटो स्टूडियो के व्यवसाय से जुड़ा अरोरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है।

22 लोगों के इस परिवार का हिस्सा यश और हर्ष चचेरे भाई थे,लेकिन रहते दोस्तों की तरह थे। सुबह 5 बजे दोनों उठे और दादी रुकमणी देवी से कहा कि हम लोग इंदौर रोड पर जा रहे हैं। दादी इंतजार करती रह गई लेकिन दोनों जिंदा नहीं लौटे। बता दें कि हर्ष के पिता राजेश का सर्वध्ार्म कॉलोनी में विजय स्टूडियो है और यश के पिता को मनीषा मार्केट में विजय स्टूडियो है। हर्ष 12 तक पढ़ने के बाद बोरिंग संबंधी का काम भी करने लगा था।

एमबीए करने के बाद कुणाल की दिल्ली में नौकरी लग गई थी। इसके बाद से ही कुणाल के परिवार के साथ ही उसके दोस्तों को काफी खुशी थी। जॉब लगने के बाद पहली बार हाल ही में कुणाल भोपाल आया था। कुशाग्र के दोस्त अनुज मुद्यल ने बताया कि कुशाग्र ने रात में ही कुणाल के साथ अपने संयुक्त फोटो दोस्तों के साथ शेयर की थी। क्या पता था कि भाइयों की यह जोड़ टूट जाएगी।

एयर बैग खुलने से बची कुशाग्र और कार्तिक की जान मौके पर पहुंचे मंडी थाना प्रभारी प्रदीप गुर्जर के मुताबिक हादसे के दौरान कार में आगे की तरफ लगे एयर बैग खुल गए थे। इस वजह से सामने की सीट पर बैठे कुशाग्र और कार्तिक की जान बच गई।

कुणाल की मां को नहीं बताया कि उनका बेटा नहीं रहा

कुणाल,कुशाग्र की मां को अभी तक नहीं पता कि उनका बड़ा बेटा अब नहीं रहा और छोटा घायल हो गया है। यह बच्चे जब छोटे थे,तभी उनके पिता की मौत हो गई थी। कुणाल के मामा यूएस में सीए हैं। उनको घटना की सूचना दे दी गई है। उनके भोपाल आने के बाद कुणाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह परिवार राजस्व मंत्री उमाशंकर का भी रिश्तेदार है। कुशाग्र होली क्रॉस स्कूल में 12 में पढ़ता है। घटना की सूचना मिलते ही उसके साथी और स्कूल स्टाफ उसके घर पहुंचा,लेकिन उन्हें कॉलोनी के लोगों ने घर से दूर ही रोक लिया। दरअसल कुणाल की मां को हादसे के बारे में बताया नहीं गया है।

कुशाग्र को भी नहीं पता कि वह अकेला रह गया

घायल कुशाग्र और कार्तिक एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन कुशाग्र को भी अभी यह नहीं बताया गया है,कि उसका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। कार्तिक के पिता की भी मौत हो चुकी है। वह एक निजी कंपनी में जॉब करता है।

सबसे पहले मामा पहुंचे मौके पर

यश के मामा सतीश पाहूजा की सीहोर में किराना दुकान है। हादसे की सूचना पर सबसे पहले वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोरा परिवार के लोग सीहोर अस्पताल पहुंचे और दोनों बच्चों के शव भोपाल लाए।

मंत्री अंतरसिंह आर्य ने की घायलों की मदद

हादसे के दौरान घटना स्थल से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य ने अपनी कार को रोककर घायलों की मदद की और पुलिस को तत्काल हादसे की सूचना दी। पास ही स्थित पेट्रोल पंप का स्टाफ मौके पर मदद के लिए गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *