बीसीसीआईके तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्राॅफी टूर्नामेंट में झारखंड ने मनीषी अमित कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत असम को एक पारी 100 रनों से पराजित कर दिया। झारखंड ने इस स्टेडियम में शत-प्रतिशत जीत का रिकाॅर्ड बरकरार रखा। मालूम हो कि इससे पूर्व चाईबासा में खेले गए सभी दस मैच में झारखंड की टीम विजयी रही है। असम की टीम ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 48.4 ओवरों में मात्र 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसे फालोऑन का सामना करना पड़ा। असम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहण हजारिका ने 94 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में निबिर डेका ने 40 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 34 रन, रूहीनंदन पेगु ने 39 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन दिनेश दास ने 32 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए। झारखंड की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मनीषी ने 24 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए। अमित कुमार ने 13 रन देकर 2 विकेट, मोहित कुमार राय ने 24 रन देकर 2 विकेट आर्यमन लाला ने 24 रन देकर 1 विकेट लिए।
असम की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई
फाॅलोऑनका सामना कर रही असम की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गई और 27.3 ओवर में मात्र 63 रन पर ही लुढ़क गई। इस प्रकार एक पारी 100 रनों से हार गई। असम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितु राज विश्वास ने 42 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में दिनेश दास ने 48 गेंदों पर 1 चौका की मदद से 18 रन रोहण हजारिका ने 20 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। झारखंड की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार ने 28 रन देकर 4 विकेट, अर्यमन लाला ने 15 रन देकर 3 विकेट, शाहिल राज ने 11 रन देकर 1 विकेट, मोहित कुमार राय ने 2 रन देकर 1 विकेट सत्या सेतु ने बिना कोई रन दिए 1 विकेट लिए। आज की जीत के साथ झारखंड को एक बोनस अंक के साथ 7 अंक हासिल हुए और यह टीम पूर्वी क्षेत्र से नॉकआउट चरण में क्वालीफाइ करनेवाली दूसरी टीम बन गई। बंगाल की टीम पहले ही क्वालीफाइ कर चुकी है। झारखंड का अंतिम मैच बंगाल से है, जिसमें अगर टीम जीतती है तो वह अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहेगी।