राजनांदगांव। शादी डॉट कॉम पर फेक प्रोफाईल बनाकर युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देता हुए 15 लाख 72 हजार रूपये की आनलाईन ठगी करने वाले नाईजीरियन मूल के शातिर ठग को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव निवासी एक युवती को शादी डॉट कॉम के जरिए अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे शादी करने का झांसा देते हुए ठगी करने के मामले में पुलिस ने नाईजीरिया मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा फेक प्रोफाईल आईडी आलोक देशपांडे के नाम से बनाकर स्वयं को यूनाईटेड किंगडम में कार्यरत बताया गया और जल्द ही भारत वापस लौटकर उससे शादी कर घर बसाने की बात कही गयी।

उसी दौरान बीते 11 जुलाई को प्रार्थिया के पास एक अनजान महिला के द्वारा फोन कर बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयर पोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आये हैं, उस मुद्रा को भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज करने के लिये प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी। तभी आरोपी ने भी फोन पर बात कर पैसों की अर्जेन्ट जरूरत बताकर इमोशनल ब्लेकमेलिंग किया और विभिन्न बैंक खातों में 15 लाख 72 हजार रूपये डलवा लिये। इसके बाद आरोपी द्वारा अपना फोन बंद कर दिया गया और जब उससे कोई भी संपर्क नहीं हुआ तो युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने डोंगरगांव थाने पहुंचकर 29 जुलाई को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बातया कि आरोपी को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में लेकर राजनांदगांव लाया गया है। वहीं आरोपी के अवैध रूप से भारत में रहने की सूचना घाना गणराज्य के दूतावास दिल्ली को दी गई है।

40 वर्षीय आरोपी जॉनसन सेमुअल वर्तमान में शाहपुरा, नई दिल्ली में एक किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी सितम्बर 2018 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था जिसके वीजा तिथि 2022 को ही समाप्त होने के बावजूद वह दिल्ली में अनाधिकृत रूप से रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी में उपयोग किये गये 01 लैपटाप, 04 नग एण्ड्राईड मोबाईल एवं पासपोर्ट किया गया जब्त किया है।