उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज को 91.76 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फ्रीगंज और आसपास के क्षेत्र को प्रमुख व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की। ओवरब्रिज का निर्माण इस क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाएगा और विकास को गति देगा। ब्रिज का लेआउट निरीक्षण करते हुए, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्राप्त पिछले वर्ष के जनादेश के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024 के सावन माह में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के दर्शन किए, और सरकार इस अवसर पर उज्जैन के विकास को प्राथमिकता दे रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आगामी 11 से 26 दिसंबर तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ “आपकी सरकार, आपके द्वार” योजना के माध्यम से मिलेगा। इस योजना में आयुष्मान कार्ड, संपत्ति कर, बिल्डिंग परमिशन, आधार कार्ड जैसी 76 से अधिक सेवाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से दिया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।