कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दस बजे उरगा थानांतर्गत सुपातराई के आश्रित मोहल्ला तिहलापताई स्थित एक पेड़ पर दोनों का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। दोनों कौन है और कहां के रहने वाले है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। उरगा पुलिस को सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और दोनों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों की शिनाख्त होने के बाद ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।