रायगढ़। जिले में बीते दिनों एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाला मुख्य आरोपी बंटी साहू उर्फ़ रावण को पुलिस ने बीते दिन बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं आज पुलिस ने आरोपी बंटी साहू को न्यायालय में पेश करने हाथों में हथकड़ी पहनाये जुलुस निकाला, इस दौरान बीच रास्ते में पुलिस बंटी से उठक बैठक भी करवाया साथ ही अपराध करना पाप है कानून हमारा बाप है के नारे भी लगावाए।
बता दें कि जूट मिल क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने रमेश साहू नामक युवक को बंधक बनाकर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। मंगलवार शाम तक घटना में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था, वहीं पुलिस ने कल घेराबंदी कर धर बंटी साहू को दबोचा था, जिसका आज न्यायालय में पेश करने के दौरान जुलुस निकाला गया है।