शहडोल के गोहपारु ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्री स्थित बरदौहा आदिवासी छात्रावास में बीती रात चौकीदार ने जमकर हंगामा मचाया। मजबूरन बच्चों को हॉस्टल से निकालकर चुहिरी गांव में स्थिति हॉस्टल में शिफ्ट किया गया। कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को चुहिरी के हॉस्टल में जमीन में सोकर रात गुजारनी पड़ी। इस मामले की शिकायत आदिवासी विकास विभाग को हॉस्टल अधीक्षक द्वारा की गई है।
चौकीदार ने शराब पीकर मचाया उत्पात
हॉस्टल अधीक्षक पन्ना लाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम से ही चौकीदार दिनेश बैगा शराब पीकर हंगामा कर रहा था। बच्चों के साथ अभद्रता कर रहा था, जब हॉस्टल अधीक्षक ने इसका विरोध किया तो उस पर भी हमले का प्रयास किया। चौकीदार हॉस्टल का सामान भी फेंक रहा था।
25 बच्चों को रात में ही किया शिफ्ट
हॉस्टल अधीक्षक पन्ना लाल सिंह ने बताया कि चौकीदार के उत्पात से तंग आकर बच्चों को सुरक्षित करना बेहद आवश्यक था। इस कारण हम लोगों ने लगभग 25 बच्चों को रात में ही हॉस्टल से निकाला और बगल में स्थित चुहिरी गांव में बने हॉस्टल में शिफ्ट किया।
सुबह होते ही बच्चों को घर भेज दूंगा
हॉस्टल में शराबी चौकीदार 4 दिसंबर से हर दिन उत्पात मचा रहा था, अधीक्षक द्वारा शिकायत करने के बाद भी आदिवासी विकास विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। हंगामे से तंग आकर अधीक्षक ने कहा अभी किसी तरह बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया हूं बुधवार को मैं सभी बच्चों को उनके घर भिजवा दूंगा।
कार्रवाई की जाएगी
वही इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा का कहना है कि इस घटना की उनको कोई जानकारी नहीं है बावजूद इसके यदि इस तरह की घटना हुई है तो इसे तत्काल दिखा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।