आज का समाज मोबाइल के साथ इस तरह से जुड़ चुका हैं कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल या कहे तो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ बिताना चाहता है। चाहे वो किसी भी आयु वर्ग का हो। आज के समय में एक छोटा बच्चा भी अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल का ही इस्तेमाल करने लगा है। हम सभी आज मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के पूरी तरह से घिर चुके है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करना तो ना ही हमारे लिए सहीं है और ना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए। इसी को देखते हुए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शर्त यह रखी गई कि आपको बिना मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के 8 घंटे गुजारने होंगे और जो इसे पूरा करेगा उसे इनाम दिया जाएगा। चलिए जानते हैं इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से…
चीन में आयोजित हुआ प्रतियोगिता
दरअसल, यह प्रतियोगिता 29 नवंबर को चीन के चोंगक्विंग नगरपालिका में आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के 8 घंटे बिताने थे। प्रतियोगिता का आयोजन एक मॉल के अंदर स्थित बेडिंग स्टोर में किया गया था। यहां पर प्रतियोगियों को केवल टॉयलेट ब्रेक लेने के लिए बिस्तर छोड़ने की अनुमति थी, और वह भी केवल 5 मिनट के लिए।
ये थी प्रतियोगिता की शर्तें
- प्रतिभागियों को 8 घंटे तक बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के रहना था।
- गहरी नींद नहीं लेनी थी।
- कोई बेचैनी या तनाव नहीं दिखाना था।
- कलाई पर स्ट्रैप लगाए गए थे, जो तनाव और एंग्जायटी को मापते थे।इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 9 लोग एक-एक करके प्रतियोगिता से बाहर हो गए, लेकिन एक महिला ने शानदार प्रदर्शन किया और 88.99 अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
विजेता महिला ने शेयर किया अनुभव
आपको बता दें कि विजेता महिला ने प्रतियोगिता के दौरान गहरी नींद नहीं ली, बेड पर पर्याप्त समय बिताया और बहुत कम टॉयलेट ब्रेक लिए। उन्हें 10,000 युआन (लगभग 1.2 लाख रुपये) का पुरस्कार मिला। महिला ने बताया कि वह अपने खाली समय में बच्चों को पढ़ाती हैं और कोशिश करती हैं कि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कम से कम इस्तेमाल करें।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य
हालांकि, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग तकनीक के बिना भी समय बिताना सीखें। आजकल लोग इतने डिजिटल हो गए हैं कि वे बिना मोबाइल या अन्य डिवाइस के कुछ समय भी नहीं बिता सकते। इस प्रतियोगिता ने यह सिखाया कि हम अपनी जिंदगी को डिजिटल डिवाइस से अलग भी जी सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन में बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जीवन जीने की मुहिम चलाई जा रही हो। पहले भी कई बार इस तरह की मुहिमें आयोजित की जा चुकी हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से डिजिटल डिटॉक्स की आवश्यकता को महसूस किया गया है। उदाहरण के लिए, एक चीनी पीएचडी छात्र ने बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किए 134 दिनों में चीन के 24 प्रमुख प्रांतों की यात्रा की थी।
दक्षिण कोरिया की ‘स्पेस-आउट कंपिटिशन’
बता दें कि चीन के अलावा दक्षिण कोरिया में भी एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसे ‘स्पेस-आउट कंपिटिशन’ कहा जाता है। इस प्रतियोगिता में लोग सियोल की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर गीले योगा मैट पर बैठते हैं और बिना कुछ किए बस घूरते रहते हैं। इस प्रतियोगिता की शर्त केवल यह है कि प्रतिभागी न तो कुछ करें और न ही सोएं। यह प्रतियोगिता 2014 से आयोजित की जा रही है और इसमें लोग मानसिक शांति और डिजिटल डिटॉक्स का अनुभव करते हैं।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य यह है कि हम डिजिटल दुनिया से बाहर आकर अपने जीवन को अधिक सुकून और मानसिक शांति से जी सकें। आजकल के समय में जब मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं, ऐसे में इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम यह सिख सकते हैं कि बिना इन डिवाइस के भी हम एक संतुलित और खुशहाल जीवन जी सकते हैं।