भोपाल। जेट एयरवेज अब दिल्ली रूट पर छोटे एटीआर विमान चलाएगा। अभी तक भोपाल से दिल्ली के बीच बोइंग विमानों का संचालन हो रहा था। बुधवार से 68 सीटों वाले एटीआर विमान चलाए जाएंगे। दोनों उड़ानों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से जेट की इवनिंग दिल्ली उड़ान लगातार लेट हो रही थी। इस माह दो बार उड़ान को निरस्त भी किया गया था। कंपनी ने आपरेशनल रीजन बताकर उड़ानें रद्द कर दीं लेकिन सूत्रों का कहना है कि कम बुकिंग के कारण उड़ानें निरस्त करनी पड़ी। इसी बीच जेट ने अपना पूरा ध्यान इंटरनेशनल रूट पर केंद्रित कर दिया है। बोइंग विमान इंटरनेशनल रूट पर लगाए जा रहे हैं इस कारण भोपाल से दिल्ली के बीच छोटे एटीआर विमान शुरू किए जा रहे हैं। 13 दिसंबर से मार्निंग एवं इवनिंग दोनों उड़ानों का समय भी बदल जाएगा। जेट एयरवेज के स्टेशन मैनेजर मलय जैन के अनुसार बुधवार से उड़ानों के समय में मामूली परिवर्तन होगा।
सीटें कम, बढ़ सकता है किराया
बोइंग विमानों में 170 सीटें होती हैं। एटीआर विमान में केवल 68 सीटें हैं। बुधवार से भोपाल-दिल्ली के बीच कुल 204 सीटें कम हो जाएंगी, जाहिर है अब सस्ते किराए में बुकिंग होना मुश्किल है। हालांकि इसी मार्ग पर एयर इंडिया पहले की तरह एयर बस का संचालन करता रहेगा। भोपाल से दिल्ली तक आमतौर पर 3 से 4 हजार रूपए के बीच में किराया लिया जाता है। सीटें घटने से किराए में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। कम सीटों के कारण भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को समय-समय पर मिलने वाली लो-फैयर स्कीम का लाभ मिलना भी अब मुश्किल हो जाएगा।