बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक्टिंग के साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मजेदार पोस्ट काफी वायरल भी रहते हैं। यही वजह है कि फैंस एक्ट्रेस से जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए रखते हैं।
कई लोगों का मानना है कि सारा और अर्जुन प्रताप बजवा डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं। अब दोनों एक बार फिर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जा रहा है। दोनों ने ही होटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद से हर तरफ सारा और अर्जुन की चर्चा हो रही है।सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बजवा इन दिनों राजस्थान में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने राजस्थान के होटल से अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज कुछ क्लिप्स शेयर की हैं। एक तरफ जहां सारा राजस्थानी वाइब एन्जॉय करती दिख रही हैं तो वहीं अर्जुन प्रताप बजवा ने होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटो पोस्ट की है।
इससे पहले सारा अली खान को केदारनाथ में देखा गया था। केदारनाथ में ही उनकी डेब्यू मूवी ‘केदारनाथ’ की शूटिंग हुई थी। वहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो वहां के लोगों के साथ मस्ती करती दिखी थीं। कई तस्वीरों में उन्हें महादेव की आस्था में लीन भी देखा गया था।