भोपाल। राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार से 8ः30 बजे से ही खुलेंगे। कलेक्टर सुदाम पी खाडे ने सर्दी बढ़ने के चलते सभी शासकीय, निजी व सीबीएसई स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। इसके आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए। यह व्यवस्था 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।
गौरतलब है कि भोपाल में रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को कलेक्टर ने आदेशित किया है कि वह सभी स्कूलों को इस आदेश से अवगत कराएं तथा स्कूल नए समय पर ही लगें, इस पर निगरानी रखें। आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।