दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थायें देखी, मरीजों से बात की और चिकित्सकों को बेहतर ईलाज तथा सीएमओ को इसी प्रकार स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप उपाध्याय, सिविल सर्जनडॉ. डीके गुप्ता तथा डॉ. एसएन शाक्य,डॉ.अनिल जैन सहित अन्य चिकित्सकगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बलदेव राज बल्लू, अजय जैन, राजू त्यागी, प्रशांत दांगी ने सम्पूर्ण जिला चिकित्सालय का अवलोकन कराया।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र सर्वप्रथम ट्रामा सेंटर गए उन्होंने वहां पर भर्ती वीरेन्द्र श्रीवास्तव से बात की व चिकित्सकों को मरीजों के देखरेख के निर्देश दिए। मंत्री द्वारा एक्स-रे रूम का निरीक्षण कर तकनीकी अधिकारी राजेन्द्र कुमार यादव से जानकारी ली। उन्होंने एक्स-रे व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
जनसम्पर्क मंत्री तीन मंजिला अस्पताल में लिफ्ट के माध्यम से ऊपर पहुंचे। उन्होंने वार्डो में जाकर मरीजों से बात की। जनसम्पर्क मंत्री ने महिला अस्पताल में भी व्यवस्थायें देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी प्रकार की स्वच्छता अस्पताल में बनाई रखी जाए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव के अलावा सर्वश्री रामदास झस्या, विपिन गोस्वामी, मौलाना तईब खांन, हरगोविन्द पाल, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती शंकुतला जाटव, बृजमोहन शर्मा, विजय झण्ड़ा गुरू, मुकेश यादव, बृजेश दुबे, प्रणव ढेंगुला, सुनील कमरिया, जीतू कमरिया, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।