विजयपुर। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था कि कुछ नेताओं ने चुनाव प्रचार में मदद नहीं की। इसके बाद रावत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस्तीफा भी भेजा था। इस बीच, बुधवार को भोपाल में भाजपा संगठन और वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद उनके सुर बदल गए। मीडिया से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, चुनाव में सबने मेरी मदद की।

रावत ने यह भी कहा कि हार का विश्लेषण पार्टी का काम है और संगठन को इस बारे में समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने यह स्वीकार किया कि समय और भाग्य का बड़ा प्रभाव होता है, “जब समय साथ देता है, तो सभी साथ देते हैं, लेकिन जब समय साथ नहीं देता, तो परछाई भी साथ छोड़ देती है। मंत्री पद पर इस्तीफा देने के सवाल पर रावत ने कहा कि इस्तीफा भेज दिया है, लेकिन यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह इसे स्वीकार करें। उन्होंने इस दौरान अपनी अगली भूमिका के बारे में कहा कि अगर पार्टी कोई दायित्व देती है, तो वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

वहीं, उपचुनाव में उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार नहीं करने के सवाल पर रावत ने कहा कि यह तो उनसे और संगठन से पूछना चाहिए। इसमें मैं क्या बता सकता हूं। बता दें, अभी रावत का इस्तीफा होल्ड पर है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं, उनके लौटने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।