भोपाल। योजना लागू होने के छह महीने के अंदर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेधावी विद्यार्थी योजना में फिर परिवर्तन किया है। अगले शैक्षणिक सत्र से बारहवीं में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही योजना की पात्रता के लिए अभिभावकों की आय की सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘दिल से’ में यह घोषणा की।
गौरतलब है कि योजना के पहले साल सिर्फ 17 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिल पाया है। राज्य सरकार इस योजना से राजनीतिक लाभ भी लेना चाहती है, इसलिए इसमें परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में 70 प्रतिशत अंकों की पात्रता रखी गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ जेईई मुख्य परीक्षा में डेढ़ लाख तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा। अब तक 50 हजार रैंक तक के विद्यार्थी ही योजना के लिए पात्र थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में नए पाठ्यक्रमों को भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी के करीब 90 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोषण-आहार निर्माण के लिए महिला स्व-सहायता समूहों का फेडरेशन बनाया जाएगा।
डेढ़ गुना अधिक पूंजी अनुदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो उद्योग 100 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे, उन्हें डेढ़ गुना अधिक पूंजी अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ्ा ही युवा सशक्तिकरण मिशन में उद्योगों की मांग के अनुसार व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नए सिरे से शुरू होगा बेटी बचाओ अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नए सिरे से बेटी बचाओ अभियान शुरु किया जाएगा। इसमें समाज की भागीदारी होगी। इस अभियान में संस्कारयुक्त शिक्षा पर जोर दिया जाएगा।