श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज भारत के लिए किसी बुरे सपने की तरह हुआ। श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने रविवार (10 नवंबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने की सूरत में कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों पर था। वह पहली बार वनडे में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजों में सुरंगा लकमल और एंजेलो मैथ्यूज ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारत ने दोनों ओपनर्स को महज दो रन के स्कोर पर खो दिया। डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर 27 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर आए दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदें खेलीं और बिना कोई रन स्कोर किए एलबीडब्ल्यू हो गए। यह भारत के लिए ‘डक’ (0) पर आउट होने के लिए सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है। भारती टीम ने पहले पावरप्ले में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया। टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 11 रन बनाए। सुरंगा लकमल में मनीष पांडेय को आउट किया। पांचवां विकेट गिरने तक टीम इंडिया अपने न्यूनतम स्कोर पर थी। हार्दिक पंड्या भी बाहरी कैच थमाकर चलते बने। लकमल ने 10 ओवर में 4 मेडन फेंककर 13 रन दिए और 4 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया।