काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के जरिये एक जांच चौकी को निशाना बनाकर हमला किया, हमले में 3 सैनिकों की मौत हो गई। पूर्वी गजनी प्रांत के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अफगानी सैनिकों के जरिये की गई जवाबी कार्रवाई में 8 आतंकवादियों की मौत हो गई साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
वहीं, तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने तालीबानी आतंकवादियों द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि आतंकवादी जांच चौकी में घुसे और उन्होंने हथियार व गोला बारूद लूटे।
गौरतलब, है कि हाल के वर्षों में अफगान सुरक्षा बलों पर तालिबान के हमले बढ़ गए हैं, उसने देश के सात प्रांतों पर कब्जा कर लिया है।