ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र में कुंवारी नदी के किनारे बीहड़ में आज मंगलवार को एक युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके मिले। स्थानीय लोगों ने शवों को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद फूप पुलिस मौके पर पहुंची।
भिण्ड जिले के फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया मृतकों की पहचान सिनोद सिंह जाटव 25 वर्ष निवासी भिण्ड जिले के ऊमरी और युवती लाली 22 वर्ष निवासी हरचनपुर कस्बा दिवियापुर जिला औरैया (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती सिनोद के बड़े भाई विनोद की चचेरी साली लगती थी। सिनोद घर से बाइक सर्विस कराने और आधार कार्ड अपडेट की बात कह कर घर से निकला था। रात तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। आज दोपहर सिनोद और दूर के रिश्तेदार की लड़की का शव पेड़ पर लटका मिलने की सूचना मिली।
सिनोद के परिजनों ने बताया कि उसकी 2 साल पहले मिर्जापुर जिला जालौन (उत्तरप्रदेश) में शादी हुई थी। रात के समय उसकी पत्नी पूजा इंतजार करती रही बार-बार फोन लगाने के बाद भी फोन स्विच ऑफ जाता रहा। मामले की विवेचना कर रही फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथमदृष्या यह मामला प्रेम-प्रसंग का लगता है। दोनों एक-दूसरे के रिश्तेदार है और एक-दूसरे को जानते भी है। पुलिस ने दोनों के मोबाईल फोन जप्त कर लिए है। पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।