भोपाल के डिप्टी कलेक्टर पर राजगढ़ जिले की पचोर तहसील की महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है.. महिला ने राजगढ़ एसपी कार्यालय में शिकायत की जिसकी जांच एसपी ने सारंगपुर sdop को जांच करने की जिम्मेदारी दी है
पचोर में तहसीलदार के पद पर 2022 रहे राजेश सोरते पर आरोप हे म: हिला को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ कई बार जोर जबरदस्ती की…
महिला का कहना है मुझे तहसीलदार साहब ने शादी का झांसा देकर अपने सरकारी आवास रेस्ट हाउस सहित अन्य जगाहो पर बुलाया और मेरे साथ गलत काम किया जिसको लेकर महिला ने राजगढ़ एसपी को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, मामले में अभी तक fir नहीं हुई है मामले की जांच चल रही है।
पूरे मामले की जांच जारी
आपको बता दे की 2022 में तहसीलदार के पद पर राजेश सोरते पचोर में पदस्थ थे वहीं पर तहसील कार्यालय में तूने पद पर महिला काम करती थी महिला ने 2 साल बाद आरोप लगाया कि मुझे तहसीलदार तहसील कार्यालय में ही बने सरकारी भवन जहां पर तहसीलदार रहते थे वहां पर मुझे कपड़े बर्तन धोने जैसे काम के लिए रोज सुबह शाम बुलाते थे और धीरे-धीरे छेड़छाड़ करने लगे जब मैं इसको विरोध किया तो मुझे धमकाया गया कि मैं नौकरी से निकाल दूंगा और झूठा केस करवा दूंगा मुझे नौकरी का डर था इसलिए मैं चुप रही फिर मेरे साथ तहसीलदार ने जबरन दुष्कर्म किया जब मैं इसका विरोध किया तो उन्होंने बोला कि मैं शादी कर लूं गए अब बार-बार में शादी की बात करती हूं मुझे टाल देते हैं अब मेरा फोन भी उठाना बंद कर दिया है इसलिए मेरे द्वारा आवेदन दिया गया है.. फ़िलहाल पूरे मामले की जांच जारी है अभी इस मामले में आधिकारिक तौर पर किसी का बयान सामने नहीं आया है…. महिला की शिकायत के बाद जांच शरू कर दी गई है