मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में काेतवाली थाने से कुछ ही दूर लल्ली चौक पर रविवार को दिन दहाड़े कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर हमला करने के लिए दौड़ लगाते रहे। एक नहीं कई बार तलवार लहराते हुए मारने के लिए दौड़ते रहने से दुकानदारों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि लल्ली चौक के पास ही नगर पालिका कार्यालय के सामने पुलिसकर्मियों का स्थाई पाइंट है। इसके बाद भी करीब पांच मिनट तक तलवार लेकर खुलेआम दहशत फैलाने का काम होता रहा और पुलिस नहीं पहुंच पाई। दिन दहाड़े तलवार लेकर लल्ली चौक पर मारपीट करने और दहशत फैलाने की घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लल्ली चौक पर तलवार लहराते हुए मारपीट करने की घटना की रिपोर्ट अंकित चित्रार, करण सोनेकर, नीरज पांडे के द्वारा कोतवाली थाने में की गई । पुलिस ने इस मामले में आरोपित अभिषेक एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को दोपहर करीब ढाई बजे हम लल्ली चौक के पास चाय दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी अभिषेक और उसके परिवार के लोग, साथी वहां पर आए और गाली गलौज करने लगे। दो लड़कों के हाथ में तलवार थी जिससे अंकित को मारने का प्रयास किया लेकिन उसने क्रिकेट के बेट से उसे रोक दिया। नीरज पांडे के साथ भी मारपीट की गई जिससे उसे सीने पर चोट आई है।